विद्यार्थियों को स्वेटर और स्टेशनरी भेंट
आज राजकीय प्राथमिक शिक्षा कर्मी विधालय घंटियाल छोटी में साण्डवा के भामाशाह श्रीमान रामदेव शर्मा,श्रीमान पेमाराम सारण के द्वारा सभी विधार्थियों को स्वेटर व श्रीमान राजेन्द्र सिंह के द्वारा सभी विधार्थियों को काँपी, पेन,पेन्सिल,शाँपनर,रबर उपहार स्वरूप भेंट किये गये। प्रधानाध्यापक श्रीमान मनोज कुमार राणा के द्वारा इन भामाशाहों को प्रेरित किया गया।