Home Rajasthan राजस्थान में निर्वस्त्र होकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस थाने पहुंची महिला

राजस्थान में निर्वस्त्र होकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस थाने पहुंची महिला

0
राजस्थान में निर्वस्त्र होकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस थाने पहुंची महिला..पुलिस ने रास्तेभर के सीसीटीवी फुटेज कराए डीलीट

चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के बीदासर कस्बे में एक
महिला के निर्वस्त्र होकर थाने पहुंचने का मामला सामने
आया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे
घरेलू कलह मान रही है।
निर्वस्त्र थाने पहुंची वार्ड पांच निवासी महिला ने पुलिस को
बताया कि जेठानी व सास से उसकी नहीं बनती है। दोनों
की प्रताड़ना से ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुई।

naked woman reached to bidasar police station

 हैरत की बात यह है महिला (28) तीन किलोमीटर तक निर्वस्त्र
होकर सड़क पर चलती रही लेकिन किसी ने उसके तन
पर कपड़ डालने की हिम्मत नहीं की। महिला थाने पहुंच
गई, यहां पहले से मौजूद घरवालों ने महिला को कपड़े
पहनाए और फिर थाने के अंदर ले गए।

डेढ़ लाख में खरीदकर लाए थे जानकारी के मुताबिक वार्ड
पांच निवासी मनोज भार्गव व उसके परिजन महिला को
रतनगढ़ के लोहा गांव से डेढ़ लाख रुपए में खरीदकर लाए
थे। महिला का पीहर अकोला (महाराष्ट्र) बताया जा रहा
है। पति मनोज कुछ माह पहले से मजदूरी करने बाहर
गया हुआ है। वह घर पर जेठ, सास व जेठानी के साथ
रहती है। रविवार सुबह किसी बात लेकर सास व जेठानी
से कुछ कहासुनी हो गई। इस पर महिला करीब साढ़े आठ
बजे निर्वस्त्र होकर घर से निकल गई। परिजनों को इसकी
भनक देर से लगी। रास्ते में कुछ महिलाओं ने कपड़े
पहनाने की कोशिश की लेकिन उसने कपड़े नहीं पहने।

पुलिस ने डिलीट करवाए सीसीटीवी फुटेज पुलिस से पहले
लोगों ने आईजी को इसकी सूचना दे दी। आईजी के निर्देश
पर पुलिस सक्रिय हो गई। जिस रोड से महिला थाने पहुंची
थी उस रोड पर स्थित सीसीटीवी के फुटेज डिलीट करवा
दिए। इसके लिए कस्बे में चेतावनी दे दी कि यदि किसी ने
महिला का वीडियो वायरल किया तो उसके खिलाफ सख्त
कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है- महिला का पीहर अकोला (महाराष्ट्र) है।
वह कुछ माह से बीदासर में पति मनोज के साथ रह रही
है। सास व जेठानी से किसी बात को लेकर हुई अनबन के
कारण निर्वस्त्र होकर थाने पहुंच गई। मामले की जांच
करवाई जा रही है। राजेंद्र कुमार, एसपी, चूरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here