बीदासर पुलिस ने अभियान के तहत 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
बीदासर। बीकानेर महानिरीक्षक पुलिस द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड के लिए चलाये गए अभिायान में चूरू जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना के निर्देश पर डीएसपी प्रहलाद राय व थानाधिकारी जगदीश सिंह के नेतृत्व में शनिवार को गठित टीमों द्वारा दबिस देकर कार्रवाई करते हुए 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि वांछित व अन्य गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए एक दिवसीय अभियान में मगसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी बीदासर, रणजीत भार्गव उम्र 30 साल निवासी साण्डवा, नबाकृष्ण राय जाति राजवंसी उम्र 42 साल हाल निवासी बीदासर, महेन्द्र जाट उम्र 30 साल निवासी बीदासर, मदन बेनिवाल उम्र 29 साल निवासी लुहारा बीदासर, इकबाल छिम्पा उम्र 29 साल निवासी बीदासर, भागीरथ कडवासरा जाट उम्र 22 साल निवासी जोगलिया छापर, मनोहर नाथ जाति सिद्व उम्र 23 साल निवासी जोगलिया छापर, सदाम कलाल उम्र 25 साल निवासी साण्डवा, रणवीर जाति जाट कडवासरा उम्र 29 साल निवासी जोगलिया छापर, जयसिंह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी जैतासर छापर, सुभाष गोदारा जाति जाट उम्र 24 साल निवासी घाबरिया श्रीडुंगरगढ, ओमप्रकाश प्रजापत उम्र 32 साल निवासी दडीबा बीदासर, आसीफ कायमखानी निवासी बीदासर, रामदेव जाट उम्र 32 साल निवासी दुंकर, रामकुमार खैरिया उम्र 33 साल निवासी ढढेरु भामूवान को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया व गिरफ्तारी वारण्ट भंवरलाल जाट उम्र 43 साल निवासी ढाणी शिवरान को गिरफ्तार किया गया।
Chunaram nat
Chunaram nat