साण्डवा : थाने के पास एक बाइक सवार युवक व युवती ऊंटगाड़ी से टकरा कर घायल होगए । मिली जानकारी के अनुसार युवक को नही बचाया जा सका और रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । बेरासर निवासी जीतराम मेघवाल अपने पुत्र व पुत्रियों के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से अपने गांव आ रहे थे । एक बाइक पर जीतराम अपनी पुत्री के साथ ओर दूसरी बाइक पर जीतराम का पुत्र व एक पुत्री बैठे हुए थे । सांडवा थाने से 100 मीटर पहले ही लूणाराम पुत्र जीतराम की बाइक आगे चल रहे ऊंट गाड़े से टकरा गई । जिसमें लूणाराम और उसकी बहन घायल होगए । लूणाराम को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल होने पर सुजानगढ़ रैफर करदिया गया मगर रास्ते मे ही उसकी मौत होगयी ।
