साण्डवा थाने में भाषिणा निवासी 30 वर्षीय विवाहिता ने गांव के ही युवक पर ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है । महिला के अनुसार दूर के रिश्ते में देवर का उसके घर आना जाना था । एकदिन उसने मौका पाकर महिला की नहाते हुए आपत्तिजनक फ़ोटो खींच ली और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और महिला के साथ दुष्कर्म किया ।
15 जुलाई को डरा धमका कर उसके झेवर उतारकर मूंधड़ा गांव में एक दुकान पर बेच दिए । इसपर महिला ने सारी घटना अपने पति को बताई और सांडवा थाने में मामला दर्ज करवाया ।