Home sandwa हरियाली अमावस्या को पेड़ लगाकर लिया पालन पोषण का संकल्प

हरियाली अमावस्या को पेड़ लगाकर लिया पालन पोषण का संकल्प

0

भारतीय संस्कृति युवा मंच साण्डवा (चूरू)की प्रेरणा
हरियाली आमावस्या बनी यादगार।
पंडित कैलाश शास्त्री ने अपने दादाजी की याद में लगाया पेड़


ग्राम साण्डवा के राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र,साण्डवा के अंदर ग्राम विकास अधिकारी श्री मदन नाथ सिद्ध ने अपने जन्म दिवस पर राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का लगाकर उसको गोद लेकर पालन-पोषण का संकल्प लिया।ग्राम विकास अधिकारी मदन नाथ सिद्ध ने अपने जन्मदिन पर लगाया पेड़


इसी संकल्प के तहत असम प्रवासी श्री कैलास शास्त्री ने अपने दिवगंत दादा श्री नानूराम जी कठोतिया की स्मृति में अस्पताल के बाहर पीपल का वृक्ष लगाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और पीपल को गोद लेकर पालन-पोषण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टर श्री मनीष सोनी,स्वास्थ्य कर्मी श्री महावीर जी शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मदन नाथ सिद्ध, श्री कैलास शास्त्री ,भँवरलाल सुथार पर्यावरण प्रेमी-जुगल प्रजापति आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here