साण्डवा : गांव सांडवा से रामदेवरा जा रहे यात्रियों को बम्बू के पास एक ट्रक ने मारी टक्कर ,जिससे 1 की मौत और 2 यात्री घायल होगए । ट्रक चालक फरार ।
जानकारी के अनुसार यात्री शनिवार शाम को साण्डवा से रामदेवरा जाने के लिए पैदल निकले थे ।सांडवा से निकलकर बम्बू के पास पीछे से आरहे ट्रक ने कुचल दिया ,जिससे साण्डवा निवासी पूर्णाराम सुथार (50वर्षीय) पुत्र मन्नीराम की मौके पर ही मौत होगयी और धन्नाराम पुत्र अन्नाराम मेघवाल व आसुराम पुत्र बुधराम मेघवाल घायल होगए ।घायलो को निजी वाहन से साण्डवा के प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया गया जहाँ से धन्नाराम को बीकानेर रैफर किया गया और आसुराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक सहित मौके से फरार होगया जिसे युवकों ने पिछा कर सडु छोटी के पास रुकवाया गया लेकिन ड्राइवर फरार होगया । पुलिस घटना की जांच पड़ताल में लगी हुई है । शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया ।