Home sports उड़वाला में आयोजित 64वी जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिया में चूरू की टीम ने...

उड़वाला में आयोजित 64वी जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिया में चूरू की टीम ने जीता फाइनल

0

साण्डवा गांव उड़वाला के बालाजी एज्युकेशन ग्रुप के खेल मैदान में आयोजित 64 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम बारूपाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना सें खेलना चाहिए व अनुशासन के साथ खेलना चाहिए हार ओर जीत की परवाह नही करनी चाहिए ।


प्रतियोगिता में राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू की टीम विजेता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवनदेसर उपविजेता व तीसरे स्थान पर जेनिथ पब्लिक स्कूल बीनासर रही।
जिला शिक्षा अधिकारी संम्पत्तराम बारूपाल , बालाजी एज्युकेशन ग्रुप के निदेशक अर्जुनराम सिहाग व अतिथियों ने गांव के लोगों व सभी शिक्षकों का आभार जताया ।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमनाथ सिद्ध प्रधानाचार्य इंयारा , विशिष्ट अतिथि एडवोकेट परमेश्वरलाल पिलानियां , बालाजी एज्युकेशन के निदेशक अर्जुनराम सिहाग , सुभाषचन्द्र प्रधानाचार्य बम्बू , मदनलाल पिलानियां प्रधानाचार्य उड़वाला , चरणसिंह घोटड़ प्रधानाचार्य कातर , श्रवणराम टांडी उड़वाला , सुगनाराम चौधरी अध्यापक , पीटीआई हरिराम सारण , लक्ष्मण सिहाग , रवि श्योराण पीटीआई , सोहनलाल गोदारा आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में 89 टीमों के 1068 खिलाड़ीयों ने भाग लिया।





राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू की टीम विजेता















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here