Home Rajasthan सालासर में जुआ खेलते हुए 14 जने गिरफ्तार , 3लाख 44हजार जब्त...

सालासर में जुआ खेलते हुए 14 जने गिरफ्तार , 3लाख 44हजार जब्त । सांडवा के 2 व्यक्ति शामिल

0

कस्बा सालासर के भटटू धर्मशाला में जुआ खेलते हुये कुल 14 व्यक्तियों से
जुआ रकम 3 लाख 44 हजार 400 रूपये व 52 पत्ते ताश जब्त ।



श्रीमान उपमहानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चूरू के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय चूरू मुख्यालय चूरू के सुपरविजन में चलाये जा रहे अवैध जुआ सटटा के विरुद्ध अभियान के तहत व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय सुजानगढ के नेतृत्व में दिनांक 18.09.2019 की रात्रि को मन थानाधिकारी रमेश पन्नू मय श्री तेजाराम एचसी 139, श्री दलीपसिह एचसी 2032, श्री संजय कानि 926, श्री हरफूल कानि 229, श्री अजय कुमार कानि 226, श्री जयप्रकाश एचसी 2008, श्री बीरबल कानि 1272. श्री मुकेश कुमार कानि 1162, श्री कमलेश कुमार का 1354 के मुखबीर की ईतला से कस्वा सालासर मे भटदू धर्मशाला के दुसरी मंजिल के कमरा नंबर 133 से गैरसायलान जयदीप पुत्र नेमनारायण जाति ब्राहम्ण उम्र 31 साल निवासी सालासर, पन्नालाल पुत्र नेमाराम जाति जाट उम्र 36 साल निवासी कालेरों की ढाणी पीएस बीदासर, महावीर पुत्र ईश्वर राम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी साण्डवा पुलिस थाना साण्डवा, बनवारीलाल पुत्र स्व. भगवानाराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी सालासर थाना सालासर, भागीरथ हीराराम जाति जाट उम्र 50 साल निवासी उडवाला पुलिस थाना साण्डवा, बिशनाराम पुत्र गुमानाराम जाति जाट उम्र 43 साल निवासी बेरासर पुलिस थाना साण्डवा, रामपाल पुत्र बिडदाराम जाति प्रजापत उम्र 35 साल निवासी सालासर थाना सालासर, जगदीश पुत्र पोखरराम जाति प्रजापत उम्र 37 साल निवासी वार्ड नंबर 19 बीदासर थाना बीदासर, बबलू पुत्र रामचंद्र जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी जसरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर जगदीश प्रसाद पुत्र राम नारायण जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी जसरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर मनोज पुत्र चेतनराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी कोलासर थाना सालासर पुरखाराम पुत्र गणपतराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी बम्बू थाना साण्डवा , लिछुदास पुत्र पदम दास जाति स्वामी उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 7 साण्डवा थाना साण्डवा , हेतराम पुत्र रामेश्वरलाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी बम्बू पीएस साण्डवा द्वारा ताश के पत्तों पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये को गिरफतार कर उनके कब्जा से कुल जुआ रकम राशि 344400/रूपये नकद व 52 पत्ते ताश जब्त की जाकर धारा 3/4 आर पी जी ओ में जांच जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here