Home sandwa सांडवा के सामाजिक कार्यकर्ता को एकबार फिर मिली धमकी , पुलिस...

सांडवा के सामाजिक कार्यकर्ता को एकबार फिर मिली धमकी , पुलिस से की कार्यवाही की मांग

0
साण्डवा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर जुगल किशोर प्रजापति ने कल जुए में सालासर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के लिए फेसबुक पर सालासर पुलिस और साण्डवा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पोस्ट की थी।
इस पोस्ट से नाराज होकर एक व्यक्ति ने 9413919041 नंबर से जो स्वयं को बनवारीलाल बता रहा था और बोल रहा था की में सालासर पुलिस थाने से बात कर रहा हूँ ,की तुमने जो जुवे वाली पोस्ट फेसबुक पर की है उसे तुरंत हटा लें वरना अंजाम बहुत बुरे होंगे ।



इससे आहत होकर जुगल किशोर ने सालासर पुलिस और साण्डवा पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखकर बनवारीलाल नामक व्यक्ति का पता लगाकर उसपर कार्यवाही करने की मांग की है ।

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी रोड़ बनते समय पेड़ काटने का विरोध करने पर आनंदपाल के गुर्गे द्वारा जान से मारने की धमकी मिल चुकी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here