Home sandwa रेवड़ पर चढ़ाई गाड़ी , डेढ़ दर्जन जानवरों की मौत कई घायल

रेवड़ पर चढ़ाई गाड़ी , डेढ़ दर्जन जानवरों की मौत कई घायल

0
सांडवा से बीदासर जाने वाली रोड़ पर पानी फैक्ट्री के पास रेवड़ पर तेज रफ्तार डीजे चालक ने चढ़ाई गाड़ी ।


मिली जानकारी के अनुसार अमरसर गांव निवासी जोगाराम सांडवा बीदासर रोड़ पर खेतो में अपनी भेड़ बकरियां चरा रहा था ।
सांडवा की तरफ से तेज गति से आते हुए डीजे चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रेवड़ के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और मोके से फरार होगया ।




2 दर्जन से ज्यादा जानवरो को कुचल दिया जिसमे से डेढ़ दर्जन से ज्यादा की मौके पर ही मौत होगयी और बाकी घायल हो गये ।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर नाकाबन्दी करवाई गई जिसमें डीजे चालक को सुजानगढ़ में गिरफ्तार किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here