फसल के नुकसान का आंकलन किया
साण्डवा सहायक कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत व एसबीआई जनरल इंसयोरेन्स के प्रतिनिधि क्षितिज शर्मा ने गुरूवार दोपहर साण्डवा पहुंचकर मुंगफली की फसल में हुए नुकसान का आंकलन किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बेमौसम हुई बरसात सें मुंगफली की फसल में भारी नुकसान हुआ है खेत मे कटी हुई फसल पर बरसात होने सें अधिकांश मुंगफली खराब हो चुकी है। क्षेत्र में किसानों को काफी नुकसान हुआ है।