सहायक आचार्य जुगल प्रजापति को आमंत्रण
चूरू-जिले की बीदासर तहसील के सांडवा के भारतीय संस्कृति युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पर्यावरण कार्यकर्ता जुगल प्रजापति को साहित्य संचय फाउंडेशन,नई दिल्ली और अयोध्या शोध संस्थान,संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित 23 नवम्बर को अयोध्या में आयोजित होने वाली “रामकथा में वैश्विक जीवन मूल्य” पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित किया गया। क्षेत्रवासियों ने प्रजापति को बधाई दी।प्रजापति पहले भी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में अपने व्याख्यान दे चुके है।