चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव तीन चरणों मे सम्पन्न होंगे जो 17 जनवरी 2020 से 29 जनवरी तक होगा ।
चूरू जिले में प्रथम चरण के चुनाव में 17 जनवरी 2020 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा ।
रतनगढ़ पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों व 255 वार्डों के चुनाव होंगे , वही सुजानगढ़ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों व 348 वार्डो के चुनाव होंगे और बीदासर पंचायत समिति के 27 ग्राम पंचायतो और 283 वार्डो में चुनाव होंगे ।
दूसरे चरण में 22 जनवरी 2020 को मतदान होगा जो कि चूरू पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों व 325 वार्डो में और तारानगर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों व 305 वार्डो का होगा ।
तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी को होगा जिसमें राजगढ़ पंचायत समिति की 60 ग्राम पंचायतों व 598 वार्डो और सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों व 575 वार्डो में होगा ।
मतदान का परिणाम मतदान की समाप्ति के तुरंत पश्चात जारी कर दिया जाएगा ।