सांडवा सरपंच चुनाव में होगा चौपाल का आयोजन
सांडवा में इस बार होने वाले सरपंच चुनावो में चौपाल का
आयोजन होने जा रहा है , जिसमे सभी सरपंच उम्मीदवार अपना 5 साल का विजन जनता के सामने रखेंगे । साथ मे जनता द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे ।
इस चौपाल में गांव के युवा , महिलाएं और पुरुष शामिल होंगे ।
जैसा कि इसबार सांडवा से 7 सरपंच उम्मीदवार मैदान में है तो जनता के लिए किसी एक योग्य उमीदवार को चुनना बड़ा मुश्किल फैसला है ।
इसीलिए गांव के युवाओं ने चौपाल का फैसला लिया है जिसमे जनता के सवालों का जवाब सरपंच प्रत्याशी देंगे और अपने पांच साल के लक्ष्य को जनता के सम्मुख रखेंगे ।
सोशल मीडिया पर चौपाल के लिए भेजे जाने वाले आमंत्रण पत्र की एक प्रति :-
“” *आमंत्रण पत्र*
*सांडवा*(बीदासर) *चूरू*
*राजस्थान की पहली चौपाल*
*आओ हम सब जाने अपने सरपंच उम्मीदवारों की गाँव के प्रति सोच*
*आदरणीय* आम मतदाता(महिला-पुरुष)/ पंच उम्मीदवार
सरपंच उम्मीदवार श्री…..श्रीमती
*आपको सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे गाँव में लोकतंत्र का महापर्व का आयोजन 17 जनवरी,2020 को है। इस महापर्व में लोकतंत्र के लोकसेवकों का चयन किया जाना है। हम सभी उन लोकसेवकों का गाँव के प्रति क्या विचार है अर्थात क्या विजन है? उसके बारे में सरपंच पद के उम्मीदवारों से हम जानेंगे कि वे किस तरह गाँव की सेवा करेंगे और गाँव को विकास के मार्ग पर ले जाएँगे।
*सरपंच उम्मीदवार अपनी पूरी तैयारी के साथ आए।*
* सांडवा के हरेक मतदाता(महिला-पुरुष) को इस चौपाल में आना है।*
*आओ हम सब इस कार्यक्रम की सफलता तय करके अपने सरपंच उम्मीदवारों से गाँव के लिए विजन जाने। सभी व्यक्तियों को सवाल पूछने का हक रहेगा।*
दोपहर :-3:15
स्थान:-मुख्य बाजार,सांडवा।
**
*प्रशिक्षित*
*भारतीय जनसंचार संस्थान,नई दिल्ली*
*स्वतंत्र पत्रकार:- जुगल प्रजापति
स्तम्भकार:-कलम यूँ ही चलेगी*
दिनांक:-13 जनवरी 2020
*निवेदक*
*जुगल किशोर प्रजापति*
*9829008031*
jugalsandwa@gmail. com
*आयोजक*—–सांडवा ग्राम वासी।”