अभिलाषा स्कूल की 53 बेटियों को मिला गार्गी पुरस्कार।
सांडवा:- भले ही चूरू जिले में बीदासर तहसील गार्गी पुरस्कार पाने में अंतिम पायदान पर है लेकिन बीदासर तहसील के सांडवा कस्बे की अभिलाषा उच्च माध्यमिक विद्यालय की 53 बेटियों ने गार्गी पुरस्कार प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी किसी से कम नही है। आज राजकीय धापू देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय ,बीदासर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बेटियों को गार्गी पुरस्कार के तहत चेक प्रदान किये गए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रामगोपाल चौधरी और प्रधानाचार्य जयपाल सिंह ने बेटियों का अभिनन्दन किया। विद्यालय प्राचार्य ने बताया अग्रिम सत्र में गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बेटियों का रिकॉर्ड तोड़ कर दुगुना किया जाएगा।