Home nahar bandi Sandwa : पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत पहुंचे ग्रामीण

Sandwa : पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत पहुंचे ग्रामीण

0

पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत पहुंचे ग्रामीण

सांडवा में विगत 2 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का सबर का बांध टूट गया ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पहुंचकर जन प्रतिनिधिमंडल के समक्ष पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक गांव के 19 वार्डो में विगत 2 महीने से पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जलदाय विभाग के अधिकारियों के समक्ष मांग रखते है तो यह कहकर टाल देते है कि नहरबंदी चल रही है पानी की सप्लाई पीछे से बंद है और आपणी योजना का विभाग ही अलग है उनसे बात करो।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बहुत सारे ट्यूबवेल होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

ज्ञात हो कि गांव में पानी का टैंकर 500 से 700 रूपए देकर मंगवाना पड़ रहा है जो कि गरीब परिवारों के लिए संभव नहीं है।

ग्रामपंचायत द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here