बीदासर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना
![]() |
चुरू जिले के बिदासर कस्बे में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है ।
महिला ने बीदासर थाने में दर्ज करवाया मामला,बीदासर के 5 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है । पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की दी थी धमकी ।
डूंगरगढ़ रोड पर किया दुष्कर्म व आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद बीदासर लाकर छोड़ा ।
फिरोज व एक अन्य युवक को किया राउंडअप ।