जरूरतमंदों के लिए मुफ्त में राशन की व्यवस्था करेंगे – डॉक्टर रामेश्वरलाल दुसाद
साण्डवा ग्राम पंचायत बेरासर में सरपंच रामी दुसाद के पति डॉक्टर रामेश्वरलाल दुसाद गांव के जरूरतमंद परिवारों को 31 मार्च तक फ्री में राशन की व्यवस्था करवाने की जिम्मेदारी उठाई है।
दुसाद ने बताया कि गांव के जो जरूरतमंद परिवार पात्र होते भी किसी कारणवंश खाद्य सुरक्षा योजना सें नहीं जुड़े है उनके लिए राशन की व्यवस्था करवाई जाएगी।
गांव में यदि कोई भी व्यक्ति दैनिक मजदूरी सें अपना घर खर्चा चला रहा है व लोक डाउन के चलते मुश्किल में है तो वह उनसें संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।