सांडवा : एक तरफ जहां कोरोना वायरस अपने पैर भारत मे फैला रहा है वही सरकार बचाव के लिए कड़े कदम उठा रही है ।
जहां एक तरफ विधायक और सांसद अपने क्षेत्रो में कोरोनो से बचाव के लिए फण्ड स्वीकृत कर रहे है और भामाशाहों से भी योगदान करने की अपील कर रहे है ।
इसी कड़ी में कोरोनो के खिलाफ जंग में आमजन व भामाशाह भी सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे है ।
सांडवा के राजकीय लक्ष्मीनारायण तापड़िया उच्च माद्यमिक विद्यालय सांडवा PEEO के अधीन समस्त स्टाफ व राजकीय बालिका विद्यालय सांडवा के शिक्षकों ने अपने एक दिन का वेतन सरकार की सहायतार्थ मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने की घोषणा की है ।
राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय इंयारा PEEO के अधीन समस्त स्टाफ के 32 कार्मिकों ने अपने एक दिन का वेतन 40000 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है ।