पुलिस अधीक्षक चुरु तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थो के विरुव धरपकड अभियान में श्री सीताराम माहिच, अति. पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ व श्री नरेन्द्र शर्मा उप पुलिस अधीक्षक वृत सुजानगढ़ के निकट सुपरवीजन में आज दिनांक 30.03.2020 को श्री इन्द्रलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सांडवा मय श्री नोपाराम कानि श्री कोडुराम कानि श्री गिरीश कुमार कानि श्री अजय कुमार कानि श्री रामरतन कानि डी आर श्री जगदीश प्रसाद के दौराने नाकाबंदी वाहन स्वीप्ट कार न. RJ 49CA1142 में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाया जा रहा 13 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्ट जब्त कर मल्जिमान रामनिवास पुत्र हनुमानाराम जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी उडसर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर , रामस्वरुप पुत्र रामनारायण जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी उडसर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर वाहन स्वीप्ट कार को जब्त कर मुकदमा न. 50/2020 जुर्म धारा 8/15 NDPS ACT में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री सत्येन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीदासर द्वारा प्रारम्भ किया गया। जब्तशुदा डोडा पोस्त की अनुमानित किमत 1 लाख 10 रुपये हैं उक्त कार्यवाही में श्री कोडुराम कानि आसुचना अधिकारी पुलिस थाना सांडवा की अहम भुमिका हैं ।