साण्डवा : सड़क पर पेंटिंग बनाकर लोगों को घर मे रहने का दिया संदेश
भारतीय संस्कृति युवा मंच,सांडवा की कोरोना को हराने की जागरूकता की मुहिम में आज स्टेट हाईवे 20 पर पेंटिंग बनाकर लोगो को घर में रहने का सन्देश दिया।
चूरू जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम से सम्मानित हो चुके गाँव के पेंटर श्री भीम ने अपनी कला से मंच के जागरूकता अभियान में अपना अमूल्य योगदान दिया। मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि पेंटर भीम चूरू जिले में सबसे कम उम्र का पेंटर है। जो अपनी कला से पूरे हिंदुस्तान में पेंटिंग के लिए मशहूर है। कोरोना महामारी के मुक्त होने के बाद आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर भीम को सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय संस्कृति युवा मंच के सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले।