Home sandwa बीदासर तहसील की समस्त ग्राम पंचायतों की सीमा सील करने का...

बीदासर तहसील की समस्त ग्राम पंचायतों की सीमा सील करने का आदेश

0

बीदासर तहसील की समस्त ग्राम पंचायतों की सीमा सील  करने का आदेश

BIDASAR SDM DIRECTED TO SEAL THE ALL GRAM PANCHAYAT BORDERS CONNECTING NEARBY VILLAGE AND DISTRICTS due to corona patient in ladnun.

उपखण्ड अधिकारी बीदासर ने नोटिस जारी कर COVID 19  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ग्राम पंचायत सतर्कता समिति व कोर ग्रुप को अपनी ग्राम पंचायत से लगने वाली दूसरे जिले व ग्राम पंचायत की सीमाओं को सील करने  आदेश जारी  किया है ।
उपखण्ड अधिकारी के आदेश के अनुसार समस्त ग्राम पंचायतो को अपने स्तर पर वालंटियर नियुक्त एवं एनडीएमए पोर्टल पर पंजीकृत स्वमसेवकों से सम्पर्क कर अपनी सीमाएं सील करवाना सुनिश्चित करवाएं  ।

jugal kishor prajapati of bhartiy yuva sansskriti manch sandwa wrote letter to churu collector sandesh nayak to seal border of villages.
जुगल किशोर प्रजापति ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
bidasar upkhand adhikari orders to seal borders of gram panchayat under bidasar tahsil.
बीदासर उपखण्ड अधिकारी  का जारी आदेश  


भारतीय संस्कृति युवा मंच के जुगल किशोर प्रजापति ने बताया की उन्होंने जिला कलेक्टर श्रीमान सन्देश नायक को निकटवर्ती तहसील लाडनूं में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पत्र लिखकर सीमा सील करवाने का निवेदन किया था , जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज बीदासर उपखण्ड अधिकारी ने तुरंत आदेश जारी कर दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here