डॉ रामेश्वरलाल चौधरी ने सांडवा अस्पताल में भेंट किये पीपीई किट
![]() |
डॉ. R L चौधरी पीपीई किट भेंट करते हुए |
बैरासर के डॉ रामेश्वरलाल चौधरी व मनफूल दुसाद ने सांडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रमें भेंट किये 5 पीपीई किट ।
इस संकट की घड़ी में डॉ चौधरी समाज व गांव में जागरूकता के साथ सभी को घरो में रहने के लिए भी प्रेरित कर रहे है ।
अपने गांव बैरासर में 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल भी बनाया है जिनसे ग्रामवासी घर पर बैठे 8963833333 पर व्हाट्सएप्प कर अपनी समस्या व लक्षण बता सकते है और जरूरत पड़ने से डॉ से भी कॉन्फ्रेंस पर बात कर सकते है । डॉ द्वारा बताई गई दवाइयां भी वो घर पर उपलब्ध करवाएंगे ताकि किसी को भी घर से बाहर न निकलना पड़े ।
डॉक्टरों के इस पैनल में फिजिशियन प्रो डॉ. प्रमोद सिरोही , जनरल सर्जन डॉ. संजय जैन ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी बोथरा, चरम रोग विशेषज्ञ डॉ. अजित कुलहरि, ईएनटी डॉ. नवनीत सुथार,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश बेनीवाल से घर बैठे निशुल्क परामर्श ले सकेंगे ।
डॉक्टरों के इस पैनल में फिजिशियन प्रो डॉ. प्रमोद सिरोही , जनरल सर्जन डॉ. संजय जैन ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी बोथरा, चरम रोग विशेषज्ञ डॉ. अजित कुलहरि, ईएनटी डॉ. नवनीत सुथार,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश बेनीवाल से घर बैठे निशुल्क परामर्श ले सकेंगे ।