वन प्लस ( ONE PLUS ) अपने वन प्लस सीरीज के फ्लैगशिप फ़ोन वन प्लस 8 (ONE PLUS 8 ) व वन प्लस 8 प्रो (ONE PLUS 8 PRO) लॉन्च करने वाली हैं ।
15 मई तक यह दोनों फ्लैगशिप फ़ोन इंडियन मार्किट में लांच होने वाले है । वन प्लस के फ़ोन ने पिछले काफी समय से मार्केट में अपनी अलग ही ब्रांड इमेज बना रखी है ।
आज हम आपके लिए वन प्लस के इन्ही दोनों फ़ोन की जानकरी लेकर आए है ।
स्नैपड्रगन 865 (SNAPDRAGON 865) प्रोसेसर के साथ परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन एक शानदार फ़ोन है
वन प्लस 8 (ONE PLUS 8 ) जिसके स्क्रीन डाइमेंशन्स 6.55 ”( 1080×2400 px, 402 PPI) 90 hz की रिफ्रेश रेट व 8 प्रो (ONE PLUS 8 PRO) 6.78 “(1440×3168 px, 513 PPI ) 120 hz की रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले में आता है ।
कैमरा की बात करे तो वन प्लस 8 (ONE PLUS 8 ) में प्राइमरी कैमरा 48 MP + 16 MP + 2 MP के साथ व 8 प्रो (ONE PLUS 8 PRO) 48 MP + 48 MP + 8 MP + 5 MP के शानदार कैमरा के साथ ड्यूल led फ़्लैश में आता है और फ्रंट कैमरा दोनों में ही 16 MP का है ।
वन प्लस 8 (ONE PLUS 8 ) 4300 mAH व 8 प्रो (ONE PLUS 8 PRO) 4510 mAH की बेटरी के साथ आता है , जिसमें वायरलेस सपोर्ट के साथ दोनों ही फ़ोन में एंड्राइड 10 (क्यू) ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है ।
फिंगर प्रिंट सेंसर , टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी आपको इस फ़ोन में मिल जाता है ।
स्टोरेज की बात करे तो वन प्लस 8 (ONE PLUS 8 ) 6/8/12 GB रैम के साथ 128 / 256 GB में और वन प्लस 8 प्रो (ONE PLUS 8 PRO) 8 या 12 GB रैम के साथ 128 / 256 GB स्टोरेज में मिलेगा ।
फ़ोन की कीमत की बात करे तो वन प्लस 8 (ONE PLUS 8) की शुरुआती कीमत 41999 व 8 प्रो (ONE PLUS 8 PRO) की 54999 रूपये में मार्किट में उपलब्ध होगा ।
फ्लैगशिप मोबाइल वन प्लस 8 और वन प्लस 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
फ्लैगशिप मोबाइल वन प्लस 8(ONE PLUS 8 ) और वन प्लस 8 प्रो (ONE PLUS 8 PRO) के स्पेसिफिकेशन्स