साण्डवा के पूर्व थानाधिकारी व वर्तमान में छतरगढ़ में थानाधिकारी सुरेंद्र बारूपाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन परीक्षण अपने शरीर पर करने के लिए लिखा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि
आज लगभग सम्पूर्ण विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, पूरे विश्व में अब तक लाखों लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके है और हज़ारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, ऐसे में अगर उक्त वैश्विक महामारी की वैक्सीन या दवाई के प्रयोग के लिए भारतवर्ष के चिकित्सकों ने वैज्ञानिकों को मानव शरीर की आवश्यकता हो तो मैं इस प्रयोग के लिए अपनी बॉडी [शरीर] देने के लिए सहर्ष तैयार हूँ, अगर वैक्सीन का प्रयोग सफल रहता है तो हमारे चिकित्सक व वैज्ञानिक भारतवर्ष की ही नहीं,सम्पूर्ण विश्व को इस भयानक महामारी से प्रकोप से निजात दिला पाएँगे, अत: मैं इस महामारी हेतु अपने शरीर पर परीक्षण की से जुड़े सम्पूर्ण प्रयोग और वैक्सीन के परीक्षण अनुमति प्रदान करता हूँ। इस परीक्षण में अगर मेरी जान भी जाती है तो मानव हित को सर्वोपरि रखते हुए मैं इसके लिए सहर्ष तैयार हूँ।
एक तरफ जहां खाकी में पुलिस दिन रात ड्यूटी करके अपना कर्त्तव्य का निर्वहन कर रही है वही दूसरी तरफ इस महामारी में भी खाकी ने मानवता के लिए मिशाल पेश की है ।
साण्डवा पूर्व थानाधिकारी ने भी कोरोना वैक्सीन परीक्षण के लिए शरीर देने के लिए लिखा पत्र
साण्डवा पूर्व थानाधिकारी ने भी कोरोना वैक्सीन परीक्षण के लिए शरीर देने के लिए लिखा पत्र