Home sandwa हजारों घरों को रोशन करके खाया खाना ।

हजारों घरों को रोशन करके खाया खाना ।

0
हजारों घरों को रोशन करके खाया खाना ।

213 पोल क्षतिग्रस्त ।


साण्डवा गांव साण्डवा व बम्बु इलाके में रविवार दोपहर ढाई बजे तेज आंधी सें जगह जगह पेड़ व बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गए व ग्रामीण क्षेत्र की विधुत आपूर्ति एकदम सें ठप हो गई।
विधुत आपूर्ति को सुचारू करने के लिए गांवों में कार्यरत बिजली विभाग के कर्मचारी मैदान में उतरे और रात 10 बजे तक लगातार कार्य करते रहे व विधुत आपूर्ति सुचारू करवाई।
जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रकृति के कहर सें ग्रामपंचायत साण्डवा , बम्बु , बेरासर , उड़वाला , पारेवडा , लुहारा , सारंगसर , गुंदुसर सहित कुल आठ ग्रामपंचायतों में 213 विधुत पोल क्षतिग्रस्त हो गए।
विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेश कुमार मीणा व कर्मचारी जगदीश माली , राजकुमार नाई सारंगसर-लुहारा , नानुराम लुहार लाइनमैन साण्डवा-भोमपुरा , बजरंगलाल सारण लाइनमैन बम्बु-बेरासर , राजेश कुमार ढाका लाईनमेन उड़वाला-पारेवडा ने बागडौर संभाली व 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 80 प्रतिशत विधुत व्यवस्था सुचारू करके देर रात को घर लौटे।
विधुत विभाग की टीम के साथ साण्डवा के निजी घरेलु इलेक्ट्रिशियन का कार्य करने वाले युवा बजरंग माली , इकबाल खान , सलीम व इमरान ने भी विधुत विभाग की टीम का सहयोग किया।
देर रात तक साण्डवा सहित घनी आबादी क्षेत्र में विधुत व्यवस्था सुचारू होते ही लोगों ने राहत की सांस ली व बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here