Home sandwa बेटियों ने दिया रंगोली बनाकर गांव को स्वच्छ रखने का सन्देश

बेटियों ने दिया रंगोली बनाकर गांव को स्वच्छ रखने का सन्देश

0
बेटियों ने दिया रंगोली बनाकर गांव को  स्वच्छ रखने का सन्देश



सांडवा माहेश्वरी गर्ल्स ग्रुप सांडवा की बेटियों_राधा,योगिता,प्रियंका,अरुणा,बबीता,खुशबू,आरती
 ने गणगौर उत्सव पर इकट्ठे हुए पैसे से ग्राम पंचायत मुख्यालय में रंगोली बनाकर स्वच्छता रखने और कोरोना को हराने का सन्देश दिया और २००० रुपए के चार डस्टबिन पंचायत को भेंट करते हुए गांव के युवाओं से  जन सहभागिता के माध्यम से गांव में स्वच्छ ता रखने की अपील की। माहेश्वरी गर्ल्स ग्रुप की सचिव राधा लखोटिया ने कहा कि गांव की स्वच्छ ता में हमारा हमेशा सहयोग रहेगा। सरपंच संजय परिहार  कार्यवाहक ग्राम विकास अधिकारी  प्रहलाद भार्गव, पंचायत सुरक्षा अधिकारी  रामकुमार सैनी, विक्रमसिंह राठौर, विजय देरास री, पंचायत सहायक शिवप्रकाश शर्मा ,खिंव जी कोतवाल,लालचंद सोनी,काशीराम ओझा,उपसरपंच शिवशंकर पारीक,रतन सिंह राठौर बिट अधिकारी कोडू राम  सार न,प्रभुराम माली  ने बेटियों के इस कार्य पर साधुवाद दिया। भारतीय संस्कृति युवा मंच सांडवा के सदस्य जुगल प्रजापति ने बताया १५ अगस्त को पर बेटियों को सम्मानित किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here