Home bidasar बीदासर : अब प्रवासियों को घर ना भेजकर 14 दिन तक रखा...

बीदासर : अब प्रवासियों को घर ना भेजकर 14 दिन तक रखा जाएगा क्वारंटाइन केंद्र में

1
बीदासर : अब प्रवासियों को घर ना भेजकर 14 दिन तक रखा जाएगा क्वारंटाइन केंद्र में

Sdm ordered to isolate people on quarantine centre



बीदासर उपखण्ड अधिकारी द्वारा आज 5 मई को जारी आदेश के अनुसार अब से नये तहसील में बाहर से आने वाले सभी प्रवासीयों व मजदूरों को 14 दिन तक covid 19 दिशा निर्देशानुसार क्वारंटाइन केंद्रों पर रखा जाना है ।
अभी तक बाहर से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में ही रखा जारहा था । परंतु आज जिला कलेक्टर संदेश नायक के आदेश के बाद से सभी प्रवासीयो को ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्रों में ही रखा जाएगा ।
इसके लिए उपखण्ड क्षेत्र के समस्त क्वारंटाइन केंद्र के प्रभारी गुरुदयाल सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ सह प्रभारी गुलाबचंद मेघवाल अति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रभावी मोनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है ।

1 COMMENT

  1. बहुत अच्छा काम किया है बहार से आने वाले लोगों के कारण गांवो में भय का वातावरण बना रहता हैं 14 दिन तक क्वार टाइन में रखना चाहिए धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here