Home sandwa साण्डवा : साण्डवा की एक बेटी व एक बहु बनी ANM ,...

साण्डवा : साण्डवा की एक बेटी व एक बहु बनी ANM , की ड्यूटी जॉइन

0
साण्डवा : साण्डवा की एक बेटी व एक बहु बनी ANM , की ड्यूटी जॉइन

sandwa dil and daughter join as ANM in sirohi and jalore

साण्डवा के एक बेटी व एक बहु ने ANM की ड्यूटी जॉइन की है , जो कि साण्डवा के लिए गौरव का पल है व साण्डवा की बहू बेटियों के लिए एक नई प्रेरणा । आज की  इस कोरोना महामारी में अब  सांडवा की बहु बेटियाँ भी कोरोना योद्धा की भूमिका निभाऐगी ।
भारतीय युवा संस्कृति मंच के पदाधिकारी जुगल किशोर प्रजापति ने बताया की सांडवा के गोपीराम जी सारण की पुत्री संतोष सारण की ANM पद पर  सिरोही में  जोइनिंग हुई है ।
वही गांव के ही पुरुषोत्तम लीलड़ की पत्नी नेहा लीलड़ ने जालोर जिले  में ANM पद पर कार्यभार ग्रहण किया है ।
भारतीय युवा संस्कृति युवा मंच ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here