उड़वाला के राजू राम सारण ने भेंट की स्क्रीनिंग मशीन
परावा एवं ग्राम पंचायत उडवाला के भामाशाह राजू राम सारण ने ग्राम पंचायत उडवाला के समस्त नागरिकों की कोरोना वायरस से बचाव हेतु थर्मल स्कैनिंग करने के लिए इंफ्रारेड थर्मल स्क्रीनिंग मशीन उपखंड अधिकारी श्यो राम वर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुरुदयाल सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुख देवाराम प्रजापत व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीदासर की उपस्थिति में स्थानीय चिकित्सा टीम को भेंट की ।
इसके साथ ही PPE किट , राशन किट भी भेंट किया ।