राजू सारण ने एसडीएम बीदासर श्री श्योराम वर्मा को दस मेडिकल इन्फ्रारेड थर्मोमीटर मशीन व प्लस ओकसोमिटर मशीन संपूर्ण बीदासर ब्लॉक की स्क्रीनिंग के लिए भेंट की ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुरुदयाल सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुखदेव प्रजापत, बीदासर हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सक डॉ.गुप्ता और साथ में उडवाला सरपंच रामेश्वर सारण, रामनिवास हुडा, गोविंद सारण उपस्तिथि रहे। राजू ने कहा की भविष्य में जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
आपको इस जन सेवा के लिए कोटि कोटि बधाई और भगवान से प्रार्थना करते है कि आप हमेशा स्वस्थ तंदुरुस्त रहे और भविष्य में भी जन सेवा करते रहे।