बीदासर में 2 कोरोना पॉजिटिव के साथ, जिले में पहुंचा आकंड़ा 46 पर
चुरू जिले में आज एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव मिले है ।
जिन्हें पहले से संस्थागत क्वारंटाइन सेन्टर पर रखा गया था ।
जिले में आज सरदारशहर में 6, बीदासर में 2, रतनगढ़ में 2, चुरू में 2 व 1 केस सुजानगढ़ में मिला है ।
बीदासर तहसील में दो केस आए है जिनमे से एक केस पारेवड़ा गांव का 18 वर्षीय युवक है जो कुछ दिन पहले ही चेन्नई से लौटा है वही दूसरा केस हेमासर गांव का 28 वर्षीय युवक है जो आंध्रप्रदेश से अपने गांव पहुँचा है । इन्हें पहले से ही गांव के क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया था , इसलिए घबराने की कोई जरूरत नही है । सभी आपने आस पास सावधानी रखें और सतर्क रहें , बेवजह घर से बाहर न निकले ।