चुरू जिले में आज 8 कोरोना पॉजिटिव
चुरू जिले में आज 8 कोरोना पॉजिटिव मिले है ।
जिनमे से रतनगढ़ से 2 व्यक्ति जिनमे से एक वार्ड 1 निवासी व अन्य एक वार्ड 33 का निवासी है दोनों ही मुम्बई से लौटे प्रवासी है ।
सुजानगढ़ के जैतासर गांव के 3 व्यक्ति मिले है जो तमिलनाडु से लौटे है । ,चुरू से 1 और बीदासर से 2 पॉजिटिव मरीज मिले है जो सांडवा के निकटवर्ती गांव पारेवड़ा से है , दोनों ही मुम्बई से लौटे है ।