Home Rajasthan बीदासर : लुहारा में प्रवासियों के लिए गए कोविड 19 सैंपल

बीदासर : लुहारा में प्रवासियों के लिए गए कोविड 19 सैंपल

0
बीदासर : लुहारा में प्रवासियों के लिए गए कोविड 19 सैंपल 
Sample taken for covid 19 in luhara bidasar


आज 21-05-2020 को लुहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एंव उप स्वास्थ्य केंद्र के गांव में बाहर से आये प्रवासियों की कोरोना (COVID 19) जांच हेतु रेंडम सेम्पलिंग के लिये बिदासर chc से आये लेब स्टाफ राजेश मित्तल , जाकिर हुसैन, कैलाश सिंह, हेमराज द्वारा सेम्पल लिए गए | संस्थान प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इस कार्य को पूर्ण किया गया, जिसमें मेल नर्स महेश ओझा ओर श्रीमती सुनीता ANM ओर सरोज ANM एंव प्रकाश माली डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा पूरा सहयोग किया गया।। आज कुल 43 प्रवासी व्यक्तियों के सैम्पल संग्रह किये गए।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here