Home india आज शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

आज शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0
आज शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

Today's top headlines from india



                   
*नरेंद्र मोदी सरकार ने दिया आंकड़ा- लॉकडाउन नहीं होता तो होतीं और 54 हजार मौतें, 20 लाख कोरोना मरीज*
*============================*
*1* देश में एक लाख 18 हजार हुए कोरोना केस, स्वास्थ्य मंत्रालय बोला-देश में रफ्तार हुई धीमी, डबलिंग रेट में आई गिरावट
*2* दिल्ली में कोरोना का कहरः 24 घंटे में सामने आए 660 मरीज, 14 मौतें, कुल केस 12 हजार के पार
*3* देश में कोरोनावायरस के 1 लाख 18 हजार केस, लेकिन इनमें से 73 फीसदी केस पांच राज्यों से ही सामने आए
*4* राजस्थान में आज कोरोना के 150 नए मामले सामने आए। 1 शख्स की मौत हुई है, 77 रिकवर हुए और 72 डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 6377 हैं, अब तक 152 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग राजस्थान
*5* बंगाल: पीएम मोदी ने किया एक हजार करोड़ के पैकेज का एलान किया, कहा- दुख की घड़ी में केंद्र साथ
*6* कोरोना से लड़ने को लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होता है और अम्फान चक्रवात की वजह से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना था। इन दिक्कतों के बावजूद ममता जी के नेृतृत्व में पश्चिम बंगाल ने अच्छी लड़ाई लड़ी हैः पीएम मोदी
*7* मैं पश्चिम बंगाल के अपने भाइयों एवं बहनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ऐसा संकट के वक्त में पूरा देश आपके साथ खड़ा हैः पीएम मोदी
*8* अम्फान तूफान से हुए नुकसान की विस्तृत सर्वे के लिए केंद्र सरकार की एक टीम भेजी जाएगी। पुनर्वास और पुनर्निर्माण के हर पहलू का ध्यान रखा जाएगाः पीएम मोदी
*9* पश्चिम बंगाल को केंद्र से मिले 1000 करोड़ के पैकेज पर ममता बनर्जी बोलीं- नुकसान तो एक लाख करोड़ का हुआ
*10* मजदूरों को गुजारे के लिए जरूरी है पैसा, रघुराम राजन बोले- सिर्फ अनाज देने से नहीं मिलेगी मदद, पैकेज से नहीं होगा फायदा
*11* ICSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 से 14 जुलाई तक होंगी
*12* 22 विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया ने कहा, लॉकडाउन पर सरकार के पास रणनीति नहीं, सारी शक्तियां PMO तक सीमित
*13* सभी बड़े अर्थशास्त्रियों ने कहा कि बड़े फिस्कल स्टिमुलस की जरूरत है। पीएम ने20 लाख करोड़ के पैकेज का जो ऐलान किया और वित्त मंत्री ने 5 दिन में उसे समझाया, यह एक क्रूर मजाक बन गया हैः सोनिया गांधी
*14* प्रवासी मजदूरों के अलावा भूमिहीन किसानों, मजदूरों, दुकानदारों को इग्नोर किया गया हैः सोनिया गांधी
*15* राजस्थान सरकार के बस किराया मांगने पर यूपी ने चुकाए 36 लाख रुपए, मायावती बोलीं-गहलोत सरकार का कंगाली का प्रदर्शन
*16* 21 मई तक गुजरात से रवाना हुईं 699 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें। इसके जरिए लगभग 10.15 लोग अपने घर पहुंचे
*17* Jobs: कोरोना लॉकडाउन के बीच अमेजन ने की 50 हजार लोगों को भारत में नौकरी देने की घोषणा
*18* कराची एयरपोर्ट के पास पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश, विमान में सवार सभी 107 लोगों की मौत
*19* थोक बाजारों में टमाटर के दाम तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचे, फसल वर्ष में उत्पादन 193.28 लाख टन होने का अनुमान
*20* 31 अगस्त तक नहीं देनी पड़ेगी EMI, होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन कर्ज की ईएमआई चुका रहे लोगों को RBI ने दी बड़ी राहत
*21* गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स में 260 अंको की गिरावट
*============================*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here