
शंकरलालजी दायमा ने कन्या महाविद्यालय सांडवा में भेंट किया साउंड सिस्टम
Sandwa: सांडवा ग्राम के चेन्नई प्रवासी श्री शंकर लाल जी दायमा द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय सांडवा में भेंट किया गया साउंड सिस्टम आज महाविद्यालय को सुपुर्द किया गया। सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक आयोजनों में यह उपकरण महाविद्यालय की बालिकाओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर्स ने खुशी ज़ाहिर की और श्री शंकर जी दायमा का आभार प्रकट किया।महाविद्यालय आशा करता है कि बालिका शिक्षा को समर्पित इस संस्था में शंकर लाल जी की तरह और भी भामाशाह अपनी रुचि दिखायेंगे । इस पुनीत कार्य में श्री कन्हैयालाल जी फौजी साहब का विशेष प्रेरणा रूपी योगदान रहा ।
नोडल प्राचार्य श्रीमती विनीता चौधरी ने शुभकामना संदेश जारी कर भामाशाह श्री शंकरलालजी दायमा को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
शुभकामना संदेशआदरणीय श्री शंकर लाल जी दायमा,सांडवा हाल निवासी चेन्नई (तमिलनाडू)आपके द्वारा हमारे महाविद्यालय को प्रदान की गई भेंट (ध्वनि विस्तार यंत्र/ sound system) के लिए हम हृदय से आभारी हैं। आपकी यह उदारता न केवल संस्थान के प्रति आपके स्नेह और विश्वास को दर्शाती है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में आपके सक्रिय योगदान का प्रमाण भी है।आपका यह योगदान महाविद्यालय में सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में उपयोगी सिद्ध होगा और निश्चित ही महाविद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता और शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध करेगा। समस्त महाविद्यालय परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य और उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं।आपका यह सहयोग हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। पुनः हार्दिक धन्यवाद।सादर, (श्रीमती विनीता चौधरी) नोडल प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय सांडवा