Home Rajasthan राजगढ़ थाने का जनता ने किया घेराव , जांच की कर रहे...

राजगढ़ थाने का जनता ने किया घेराव , जांच की कर रहे है मांग।

0

राजगढ़ थाने का जनता ने किया घेराव , जांच की कर रहे है मांग, देखे वीडियो 

Rajgarh ci vishnu dutt vishnoi sucide



राजस्थान के राजगढ़ में सीआई पद पर तैनात थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या की खबर से पूरे राजस्थान में शौक की लहर है , हर कोई खबर सुनकर स्तब्ध है कि ऐसे ईमानदार व दबंग छवि के विश्नोई जी ऐसा नही कर सकते है ।
खबर के अनुसार चुरू पुलिस को विष्णु दत्त विश्नोई द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है , जिसमे चुरू एसपी के अनुसार विश्नोई ने खुद को तनाव में होना बताया है । उन्होंने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है व किसी को भी परेशान नही करने के बारे में लिखा है ।
राजगढ़ के पूर्व MLA मनोज न्यांगली व जनता राजगढ़ थाने का घेराव करके विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।



उनकी मांग के अनुसार वो सुसाइड नोट को पब्लिक करने की मांग कर रहे है और मामले की जांच सीबीआई से करवाना चाहते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here