Home Rajasthan सामने आया विष्णु दत्त विश्नोई का सुसाइड लेटर , एक परिजनों व...

सामने आया विष्णु दत्त विश्नोई का सुसाइड लेटर , एक परिजनों व दूसरा चुरू एसपी के नाम लिखा

0

RAJASTHAN NEWS : सामने आया विष्णु दत्त विश्नोई का सुसाइड लेटर , एक परिजनों व दूसरा चुरू एसपी के नाम लिखा 

Vishnu dutt vishnoi suicide letter



राजगढ़ थाने के थानाधिकारी CI विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या से पूरे राजस्थान की जनता में आक्रोश दिखाई दे रहा है । आज दिन भर सोशल मीडिया पर विष्णु दत्त विश्नोई ही छाए रहे ।
हर कोई इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहा है दूसरी और जनता ने मांग की थी कि सुसाइड लेटर को पब्लिक के सामने लाया जाए ।
अभी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर दो सुसाइड लेटर वायरल हो रहे है , जिनमे से एक माता पिता के लिए व दूसरा चुरू एसपी के नाम लिखा हुआ है ।
अपने माता पिता व परिजनों के नाम लिखे लेटर में लिखा हुआ है कि मैं आपका गुनहगार हुँ, आपको बीच मझधार में छोड़ कर जा रहा हुँ ।
मुझे पता है मैं कायरो का काम कर रहा हूँ लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी खुद को नही सम्भाल पा रहा हूँ । मैं आप सबका गुनहगार हुँ ।
वही दूसरे एसपी चुरू के नाम लिखे गए लेटर में लिखा है कि मुझे माफ़ करना ,मेरे चारों तरफ से इतना ज्यादा प्रेशर बना दिया गया था कि तनाव झेल नही पाया । मेने अंतिम सांस तक राजस्थान पुलिस को सर्वोत्तम देने का प्रयास किया । निवेदन है किसी को परेशान ना किया जाए । मैं बुजदिल नही था बस तनाव नही झेल पाया । मेरा गुनहगार में स्वयं हूँ ।


मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है एसपी क्राइम ब्रांच मौके पर जयपुर से पहुंच चुके थे और डीजीपी बी एल सोनी स्वयं प्रकरण की मॉनिटरिंग कर रहै है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here