Home india अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश । 242 लोग थे सवार...

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश । 242 लोग थे सवार ।

0
Air India plane crashed in Ahmedabad

अहमदाबाद, 12 जून 2025 | Sandwa News रिपोर्ट

गुरुवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा सामने आया जब अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में करीब 244 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे

कैसे हुआ हादसा? जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का Boeing 787 Dreamliner विमान दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद, करीब 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया और वह सीधे मेघाणी नगर क्षेत्र के रिहायशी इलाके में जा गिरा।

स्थानीय लोगों ने देखा भयावह मंजर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। घटनास्थल पर चारों ओर आग की लपटें, जलते मलबे और चीख-पुकार का माहौल था। राहत और बचाव कार्य जारी । फायर ब्रिगेड और NDRF की कई टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।कई घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सरकारी और एयर इंडिया की प्रतिक्रिया – नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “पूरी आपात टीम हाई अलर्ट पर है।”एयर इंडिया ने यात्रियों के परिवारों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन और सहायता केंद्र सक्रिय कर दिया है।कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, “यह हमारी एयरलाइन के लिए सबसे दुखद दिन है।”

जांच के आदेश – DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here