

महाविद्यालय की समस्त छात्राओं और अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय साण्डवा में बी.ए. प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है अतः अपनी छोटी बहनों व बेटियों को जिन्होंने कला संकाय से 12वीं कक्षा उर्तीण की है उनको राजकीय कन्या महाविद्यालय, साण्डवा में प्रवेश दिलवाए।

प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ 4 जून 2025 से अंतिम तिथि 16 जून 2025 तक।
बी. ए. कला संकाय के विषय: हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, भूगोल, लोक प्रशासन।
ऑनलाईन प्रवेश कार्यक्रम (सत्र 2025-26) स्नातक प्रथम सेमेस्टर
1.प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि – बुधवार, 04.06.2025
2.आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि – सोमवार, 16.06.2025
3.महाविद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाईन सत्यापन की अन्तिम तिथि- गुरुवार, 19.06.2025
4. (अ) अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन – शुक्रवार, 20.06.2025
(ब) अभ्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि – मंगलवार, 24.06.2025
5.प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन – गुरुवार, 26.06.2025
6.प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन – शुक्रवार, 27.06.2025
7.महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर शिक्षण कार्य प्रारम्भ – मंगलवार, 01.07.2025
“बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की फीस नाम मात्र की होगी और समस्त छात्रवृत्तियां भी देय होंगी ।आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इच्छुक छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश दिलाएं एवं उक्त छात्राओं तक यह बात पहुंचाएं।नोट: फॉर्म भरने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र से सम्पर्क करें। प्राचार्य – राजकीय कन्या महाविद्यालय, साण्डवा (चूरू)।”