Home india सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के मामले में सरदारशहर चुरु...

सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के मामले में सरदारशहर चुरु से एक गिरफ्तार

0

Churu: सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के मामले में सरदारशहर चुरु से एक गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई मय साईबर डेस्क टीम ने भारत पाकिस्तान सीमा पर मोजुदा तनाव के हालात के मध्यनजर सोशल मिडिया पर प्लेटफार्म पर लगातार टेक्निकल गस्त की जा रही है। जिस दौरान सज्ञांन मे आया कि कस्बा सरदारशहर का एक युवक अपने सोशल मिडिया अंकाउट पर भारत पाकिस्तान सीमा पर बने मोजुदा तनाव के सम्बध में भडकाउ विडियो, फोटो लाईक, शेयर व पोस्ट कर रहा था। जिस पर त्वरित गति से युवक का पता लगाया जाकर आरोपी आसिफ खान उम्र 22 साल निवासी बजरागसर पुलिस थाना सरदारशहर जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया।एडवाइजरीः- नागरिको से चूरू पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि भारत पाकिस्तान सीमा पर मोजुदा तनाव के हालात बने हुये है ऐसे हालातो के मध्यनजर सभी भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर इस सम्बध मे कोई भ्रामक, भडकाउ, साम्प्रदायक सोहार्द, देश विरोधी, सैना की कार्यवाही, सेना के मुवमेंट से सम्बधित कोई विडियो, फोटो लाईक, शेयर व पोस्ट नही करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here