साण्डवा में मिला एक ओर कोरोना पॉजिटिव, अब तक टोटल हुए 2 मरीज
साण्डवा में आज फिर एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिला है । इसी के साथ अब तक साण्डवा में 2 कोरोनो पॉजिटिव मिल चुके है ।
यह कोरोना पॉजिटिव वार्ड संख्या 17 का बताया जा रहा है । मिली खबर के अनुसार यह दिल्ली से लौटा हुआ प्रवासी बताया जा रहा है । जिसे घर मे ही क्वारंटाइन किया गया था ।
इससे पहले वार्ड नो 3 में एक दिल्ली से लौटा प्रवासी पॉजिटिव आया था । कल उनके परिवार वालो के साथ 9 जनो की जांच करवाई गई थी जिनमे से 6 की रिपोर्ट नेगेटिव कल आ गयी थी , बाकी 3 में से आज एक जने की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। जिससे साण्डवा में अब 2 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है ।