Home sandwa पूरा परिवार घर पर उपस्थित था और चोरों ने संदूकों के ताले...

पूरा परिवार घर पर उपस्थित था और चोरों ने संदूकों के ताले तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

0

एक ही मोहल्ले में एक सप्ताह में दूसरी बार हुई चोरी की वारदात

Sandwa:गांव सांडवा में 02 सितंबर की रात्रि को वार्ड नंबर 13 में स्थित छोटूराम ब्राह्मण के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है इस दौरान परिवार के सभी लोग घर के मुख्य द्वार के आगे बनी चौकी पर चारपाई लगाकर सोए हुए थे रात्रि को किसी समय सभी गहरी नींद में सोए हुए थे उस समय अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देकर चले गए जबकि घरवालों को सुबह उठे तभी पता चला।
घर में रखे हुए आभूषण व नकदी चोरी हुआ है।
गौरतलब है कि इसी मोहल्ले में करीब एक सप्ताह पहले भंवरलाल गोदारा के सुने मकान में चोरी की वारदात हुई थी जिसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।


एक ही मोहल्ले में दो बार चोरी की वारदात होने से आसपास के लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है।
गांव में हो चुकी है अनेक वारदातें
जानकारी के मुताबिक विगत 2-3 वर्षो में करीब 25 से अधिक वारदाते हो चुकी है जिनमे से 3 वारदातों का सिसिटिवी फुटेज भी वारदात स्थल पर मिला था सिसिटीवी फुटेज में नकाब पहने हुए चोर थे इसलिए पहचान नहीं हो पाई।


गांव में बार बार चोरियां होने के बाद भी कोई विशेष कार्यवाही नहीं हो पाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here