Home sandwa जनता नर्सरी ने विजेता खिलाड़ियों को भेंट किये पौधे , देखे तस्वीरें

जनता नर्सरी ने विजेता खिलाड़ियों को भेंट किये पौधे , देखे तस्वीरें

0

जनता नर्सरी ने विजेता खिलाड़ियों को भेंट किये पौधे 

साण्डवा : साण्डवा में आयोजित वार्ड वाइज क्रिकेट कप की विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को साण्डवा के पर्यावरण प्रेमी व जनता नर्सरी के जुगल किशोर प्रजापति ने पौधे भेंट कर सम्मान किया है । ज्ञात रहे कि इस क्रिकेट कप में वार्ड नं 19 विजेता रही व वार्ड नं 18 उपविजेता रही ।

जुगल किशोर प्रजापति ने वार्ड नं 19 के खिलाड़ी महेंद्र पारीक, रमजान, आर्यन,किशन, तौफीक, शोहिल, किशन पारीक,रामदयाल, विनय पारीक व कमल पारीक को पौधे भेंट किये ।
वही वार्ड नं 18 के खिलाड़ी महेंद्र सिंह,  नरेंद्र, शीशराम, शक्तिसिंह,मूलाराम,मोनू,आलोक व  मानसिंह को पौधे भेंट कर सम्मानित किया । इसके साथ ही फाइनल मैच के एम्पायर  कृष्ण बाकोलिया व आयोजको को भी पौधे भेंट कर सम्मानित किया ।
इस दौरान संदीप गोदारा, लक्ष्मीनारायण सारस्वत, भवानीशंकर पारीक, लक्ष्मीनारायण सैन, जितेंद्र पवन जोशी व नारायण बोहरा मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here