
चूरु ज़िले के सांडवा थाना के भोमपुरा गाँव निवासी युवक को टाइपिंग के काम का झाँसा देकर थाईलैण्ड का कहकर भेजा कंबोडिया, जहां पर ग़ैर क़ानूनी कार्य करने के लिए किया मजबूर और नहीं करने पर पासपोर्ट देने की एवज़ में हड़पे 4,15,000/- रुपए ।
सांडवा थाना क्षेत्र के विक्रम को दीपावास, नीम का थाना, सीकर निवासी पिता-पुत्र श्याम सिंह व लक्ष्मण सिंह ने टाइपिंग का काम बताकर थाईलैण्ड का कहकर कंबोडिया भेज दिया। जहां पर टाइपिंग का काम नहीं होकर किया जाता था इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से अकाउंट बनाकर अमीर लोगों से पैसे ऐंठने का ग़ैर क़ानूनी काम। युवक द्वारा काम करने से मना करने पर पासपोर्ट वापस देने की एवज़ में धोखाधड़ी से हड़पे 4,15,000/- रुपए। गाँव आकर युवक द्वारा आरोपिगण से धोखाधड़ी से प्राप्त किए गये पैसे वापस माँगने पर अपने आप को बॉबी कटारिया के आदमी बताकर दी जान से मारने की धमकी। आरोपी लक्ष्मण सिंह बताया जा रहा है सरकारी अध्यापक। न्यायिक मजिस्ट्रेट बिदासर ने पुलिस थाना सांडवा को FIR दर्ज कर अनुसंधान करने हेतु किया आदेशित। परिवादी के अधिवक्ता तिलोक पिलानियाँ ने दी जानकारी।