SANDWA NEWS : साण्डवा में हर साल आयोजित होने वाला पशु मेला इस बार नही होगा आयोजित ।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण प्रशासन ने इस प्रकार के भीड़ भाड़ वाले सभी आयोजनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया था ।
बीदासर विकाश अधिकारी हरिराम चौहान ने साण्डवा ग्राम पंचायत को आदेश जारी कर कहा है कि साण्डवा गांव में देव गोसाईं ओरण में हर वर्ष हिंदी तिथि आसोज सुदी दूज(2) से नवमी(9) तक सांडवा पशु मेले का आयोजन होता है जो इसबार 18.10.2020 से 25.10.2020 तक आयोजित होना तय था , परन्तु कोरोना के कारण इसबार साण्डवा पशु मेले का आयोजन नही किया जाएगा ।
साण्डवा पशु मेले में हजारों की संख्या में किसान पशु लेकर मेले में आते है । साथ मे ही कृषि कार्यों के लिए उपकरणों व घरेलू सामान की खरीददारी के लिए भी आसपास के गांव के लोग मेले में आते है ।