Home Rajasthan RAJASTHAN BUDGET 2024 : आज वित्त मंत्री दीयाकुमारी विधानसभा में पेश करेंगी...

RAJASTHAN BUDGET 2024 : आज वित्त मंत्री दीयाकुमारी विधानसभा में पेश करेंगी प्रथम पूर्ण बजट

0
RAJASTHAN BUDGET 2024 : LIVE
RAJASTHAN BUDGET 2024 : LIVE

JAUIPUR : आज वित्त मंत्री दीयाकुमारी विधानसभा में राजस्थान की भाजपा में भजनलाल सरकार का प्रथम पूर्ण बजट पेश करेंगी । कड़ी सुरक्षा के बीच बजट की कोपिया विधानसभा में पहुंच चुकी है । राजस्थान की भाजपा सरकार अपने मैनिफेस्टो में किये गए वादों को पूरा कर सकती है। कृषि, रोजगार , चिकित्सा, इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणाओं पर रहेगी नजर ।

Rajasthan Budget 2024 Live: विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी का अभिभाषण । राज्य की इकॉनोमी का आकार 350 अरब डॉलर का रखा लक्ष्य, 10 बिन्दुओं पर केन्द्रित रहेगा राज्य बजट ।

राजकीय विद्यालयों के 8वीं, 10वीं, व 12वीं के राज्य स्तर व जिला स्तर मेरिट में आने वाले 33000 विद्यार्थियो को 3 साल की इंटरनेट के साथ टैबलेट की घोषणा ।

10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, वित्त मंत्री ने बजट में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की, ये सभी भर्तियां 5 साल में की जाएंगी, साथ ही सरकार नई युवा नीति भी लाएगी

राजस्थान रोडवेज में 1650 पदों पर होगी भर्ती ।
रोडवेज के लिए 500 नई बसे खरीदी जाएगी व 300 इलेक्ट्रिक बसे खरीदी जाएगी ।

खाटू श्यामजी मंदिर की भव्यता के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए की घोषणा ।

25 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगवाए जाने प्रस्तावित ।
सरकारी ऑफिस में सोलर सयंत्र स्थापित किये जाएंगे ।

53000 किमी सड़क के निर्माण के लिए 60,000 करोड़ का बजट

बिजली से वंचित 208000 घरों को आने वाले 2 साल में डोमेस्टिक कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे

25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here