
जियो और एयरटेल ने महंगे किये मोबाइल रिचार्ज । इस बढ़ती हुई महंगाई के दौर में टेलीकॉम कम्पनिया मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेब पर गहरा असर डालने जा रही है ।
रिलायंस जियो ने कल २७ जून को अपने मोबाइल रिचार्ज में 12 से 25 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है । वही आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स में 21 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की है । दोनों ही कंपनी की बढ़ी रिचार्ज कीमते 3 जुलाई से लागु हो जाएगी ।
भारती एयरटेल का 84 दिन के लिए 719 रूपये वाला प्लान 859 रूपये का हो जाएगा , जिसमे अनलिमिटेड कालिंग और 1.5 जीबी तक डाटा मिलता है । 299 रूपये का प्लान 349 रूपये का हो जाएगा जिसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा व अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलती है ।
वही रिलायंस जियो का 84 दिन वाला प्लान जो पहले 666 रूपये का था अब वह 799 रूपये का होजाएगा । जियो का 239 रूपये का प्लान अब 299 रूपये का हो जाएगा जिसमे 28 दिन के लिए 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलती है ।
आप निचे दिए गए चार्ट्स में एयरटेल और जियो द्वारा जारी की गयी नई रेट देख सकते है
JIO AND AIRTEL MOBILE RECHARGE NEW PLANS

