Home india जलपाईगुड़ी में रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे से टकराई मालगाड़ी, 5...

जलपाईगुड़ी में रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे से टकराई मालगाड़ी, 5 की मौत

0

पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है । अगरतल्ला से सियालदाह जाने वाली कंचन जंगा एक्सप्रेस को पीछे से एक मालगाड़ी ने टकर मार दी , जिससे कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डब्बे पटरी से उत्तर गए । इस घटना में अब तक 5 लोगों के मारे जाने व 25 के घायल होने की खबर है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद इमरजेंसी मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है जो लगातार राहत व बचाव का कार्य कर रही है । वही सियालदाह में आपातकालीन हेल्प डेस्क नंबर जारी किया गया है

कंचनजंगा ट्रेन हादसे में सियालदाह में हेल्प डेस्क नंबर जारी किए गए हैं ।
033-23508794
033-23833326

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नबंर

03612731621
03612731622
03612731623

इस हादसे पर , रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दुःख प्रकट किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here